Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डेंगू व स्क्रब टायफस से बचाव हेतु कीटनाशक दवाओं का छिड़काव

 


रेवती, बलिया। नगर पंचायत रेवती में डेंगू व स्क्रब टायफस से बचाव हेतु निकाय की सभी छोटी-बड़ी गलियों, नाला-नाली, सड़क आदि मे कीटनाशक दवाओं चूना, ब्लीचिंग, मैलाथियान पावडर, एंटीलार्वा का छिड़काव तथा सेनिटाईजेसन का कार्य कराया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने 

डेंगू व स्क्रब टायफस से बचाव के  संबंध में नागरिकों से अपील किया कि शासन द्वारा दिये गये गाईड लाईन के अनुसार अपने आस-पास साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखते हुए कूलर का पानी प्रतिदिन साफ करते रहे, घरों के आस-पास पानी का जमाव न होने दे, मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा घरों से निकलने वाले कूड़े को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्सन वाहन को ही दे। जिससे उक्त बिमारी को मात दिया जा सके।


पुनीत केशरी

No comments