Breaking News

Akhand Bharat

सरयू का कहर - गोपालनगर टांणी के यादव बस्ती में 4 लोगो के घर नदी में समाहित ,एक दर्जन परिवार उजाड़ रहे है अपना आशियाना

  


रेवती (बलिया) सरयू का जलस्तर इस समय लगातार घटाव पर है। किन्तु चांदपुर में नदी खतरे के निशान 58 मीटर से 58.09 मीटर यानी 9 से मी अब भी ऊपर है। जलस्तर के घटाव के साथ ही सुरेमनपुर दियंराचल में नदी के कहर से ग्रामीण काफी दहशत में है। गोपालनगर टांडी (टाणी) के यादव बस्ती में एक सप्ताह के अंदर रमेश यादव , हीरा यादव , भोला यादव तथा चनेश्वर यादव चार लोगों का घर कटान के चलते नदी में समाहित हो गया है । जिससे पीड़ित परिवार विस्थापित हो सुरेमनपुर पुराने रेलवे लाईन के किनारे शरण लेने के लिए विवश है । नदी के मुहाने के समीप बसे हरिकिसुन यादव , जटा यादव , बनवारी यादव , अलगू , मोटी , राजेश , मोहन, सुरेन्द्र, मुन्नी लाल , देवधारी आदि एक दर्जन परिवार बड़ी तेजी से अपना आशियाना उजाड़ (तोड़) रहे है । जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजकिशोर यादव ने मौके पर स्थिति का जायजा लेने के बाद बताया कि स्थिति काफी गंभीर है । अभी तक प्रशासनिक स्तर पर कटान को रोकने के लिए  कोई व्यवस्था नहीं की गई है। गोपालनगर के प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद ने बताया कि सरयू के कटान की सूचना तहसीलदार बैरिया शिवसागर दुबे तथा लेखपाल को देने के बावजूद  कोई ऐतिहातन उपाय न होने से 

बस्ती के एक दर्जन परिवार विस्थापित होने के कगार पर है । जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री यादव तथा प्रधान प्रतिनिधि श्री प्रसाद ने जिलाधिकारी बलिया से कटान को रोकने के लिए आवश्यक त्वतरित कार्यवाही किये जाने की मांग की है ।


पुनीत केशरी

No comments