Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पीड़ित पत्रकार ने जिलाधिकारी बलिया के कार्यालय पर आत्मदाह करने की दी चेतावनी

 




मनियर, बलिया। तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की कथित प्रताड़ना से तंग होकर एक युवक ने जिला अधिकारी बलिया कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। मनियर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुरा के रामपुर पुरब निवासी जयराम तिवारी पुत्र अक्षयबर तिवारी ने गुरूवार 9 सित्मबर को जिलाधिकारी बलिया को अपने  दिए गए पत्र में दर्शाया है कि मैं पेशे से एक पत्रकार हूं और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील बांसडीह का उपाध्यक्ष हूं।  पत्र मे लिखा है कि मनियर कस्बे में 2016  में 4 डिसमिल जमीन बैनामा कराया हूं इस भूखंड पर प्रार्थी का दाखिल खारिज भी हो गया है । पूर्व उप जिलाधिकारी बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग द्वारा पैमाइश कराकर सह खातेदारों को हिस्सेदारी के अनुसार कब्जा दिलाने का आदेश दिया गया था लेकिन उनका ट्रांसफर हो गया। उसके बाद एसडीएम बांसडीह के कार्यालय से लगायत  मनियर थाने का चक्कर लगाते लगाते थक चुका हूं लेकिन मुझे जमीन पर  कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है जबकि अन्य खातेदार जब कब्जा कर रहे हैं तो उन्हें नहीं रोका जा रहा है। जिससे मैं बहुत खिन्न एवं दुखी हूं। अगर मुझे मेरी जमीन पर 22 सितंबर 2021 तक मुझे कब्जा नहीं दिलाया गया तो मैं 23 सितंबर 2021 को जिला अधिकारी बलिया के कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करूंगा ।पीड़ित ने इसकी प्रति मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सहित अन्य अधिकारियों को भी प्रेषित किया है।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments