प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का हुआ आयोजन
सिकन्दरपुर, बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नीरज की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीपीएम पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक माह के 9 तारिख को उक्त दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमे गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई एवं फल का वितरण किया जाता है। उच्च जोखिम वाली महिलाओं को चिन्हित कर उपचार किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षित प्रसव कराना है, जिससे जच्चा बच्चा को कोई खतरा न हो। इस अवसर पर कुल 80 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से बीपीएम पीयूष श्रीवास्तव, एआरओ ऋषिकेश तिवारी, सीसीएच राजमणि त्रिपाठी की भूमिका रही। इस अवसर पर डॉ अनिल सिंह, डॉ बीके राय, प्रशान्त, आशुतोष राय, एल टी अशोक, रमेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: एस.के.शर्मा
No comments