संगठन को सर्वोपरि मान काम करे कार्यकर्ता
रेवती (बलिया ) संगठन को सर्वोपरि मान काम करे कार्यकर्ता । उपर्युक्त बातें भाजपा बांसडीह विधानसभा प्रभारी बलिराम उपाध्याय ने भाजपा रेवती मंडल की आयोजित संगठनात्मक बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए हुए कही। उन्होंने मंडल के समस्त पदाधिकारियों, सेक्टर व बूथ प्रभारी को निर्देश दिया की केंद्र व राज्य सरकार की जनहित से जुड़ी योजनाओं के साथ पार्टी की नीति व सिद्धांतों को गांव गांव व डोर टू डोर जाकर बतायें । विशिष्ठ अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी तेजनारायण मिश्र ने कहा कि अबकी बार बांसडीह विधानसभा से भाजपा के प्रतिनिधि को जिताने के लिए सारे कार्यकर्ता कमर कस ले । इस दौरान मुख्य अतिथि बलिराम उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि तेज नारायण मिश्र को भाजपा नेता अजयशंकर पांडेय "कनक " द्वारा अंगवत्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । बैठक में ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष आशुतोष सिंह लालू, अनिल सिंह, सुशील श्रीवास्तव, झाबर पांडेय, राजेश सिंह , गोलू पटेल आदि मौजूद रहे । अधयक्षता मंडल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह व संचालन धनंजय सिंह ने किया ।
पुनीत केशरी
No comments