Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आजादी महानायक के गांव में पेयजल आपूर्ति की अनियमितता पर हुई चर्चा




दुबहर, बलिया । शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा में ग्राम सचिवालय पर रविवार को ग्राम वासियों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर पासवान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गांव में चल रहे पेयजल आपूर्ति की अनियमितता, बकाया शुल्क एवं नया दर निर्धारण पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर पासवान ने कहा कि जलापूर्ति का शुल्क एक अक्टूबर से ₹50 के स्थान पर ₹30 ही लिए जाएंगे। इस निर्णय से नागरिकों को सहूलियत होगी। बकाया धनराशि का भुगतान करने पर 50% की छूट दी जाएगी। साथ ही ओवरहेड टैंक से ग्रामीणों को सुबह- शाम तीन-तीन घंटे जलापूर्ति की जाएगी। बैठक में पेयजल के अलावे विकास के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर पूर्व प्रधान चंद्रकुमार पाठक, केके पाठक, परमात्मानंद पांडे, डॉ० बृकेश कुमार पाठक, विनोद पाठक, पृथ्वीनाथ पाठक, राजू चौबे, बब्बन विद्यार्थी, हृदयानंद पाठक, संतोष गुप्ता, लल्लू पाठक, रासबिहारी पासवान, गोरख यादव, राजेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश पाठक, रवि पाठक,विजय रजक, राजा अंसारी आदि मौजूद रहे। संचालन रमन पाठक ने किया।



रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments