Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

टाउन पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने ग्राउंड जीरो पर प्राप्त किया प्रशिक्षण

 



दुबहर, बलिया । आरएसडी कंस्ट्रक्शन इंटरप्राइजेज के तत्वावधान में टाउन पॉलिटेक्निक बलिया में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एकमासीय प्रशिक्षण के क्रम में रविवार को घोड़हरा स्थित कंपोजिट विद्यालय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश जल निगम के अवर अभियंता अभिषेक रंजन द्वारा छात्र- छात्राओं को पांचवे सेमेस्टर में इंडिया मार्क टु हैंड पंप का परिचय, आर्सेनिक और फ्लोराइड रिमुवल यूनिट द्वारा जल को स्वच्छ कर पीने योग्य बनाना, सिरोपरी जलाशय, पंप हाउस, स्टाफ वाटर, बाउंड्री वॉल, नलकूप एवं इलेक्ट्रिफिकेशन के संबंध में थ्योरी एवं प्रैक्टिकल पढ़ाया गया। अवर अभियंता अभिषेक रंजन ने छात्र छात्राओं को घोड़हरा में नवनिर्मित आर्सेनिक एंड रिमुवल प्लांट यूनिट के साइट का विधिवत परिचय कराते हुए ग्राउंड जीरो पर विजिट कराया। 

इस अवसर पर अमित तिवारी, अतुल कुमार सिंह, करिश्मा, अमृता सिंह, रेशमा, श्रेया गुप्ता, निशा वर्मा, पूजा वर्मा, सुशील कुमार, मुकेश लाल यादव, अजय भारद्वाज, रवि कुमार, सत्यप्रकाश, दुर्गेश यादव, बीरबहादुर साहनी, शिवम विश्वकर्मा, सुधांशु वर्मा, विनोद कुमार, रविशंकर सिंह आदि मौजूद रहे। आरएसडी कंस्ट्रक्सन इंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान किया।



रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments