Breaking News

Akhand Bharat

कहासुनी को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल

 


रेवती(बलिया ) स्थानीय थाना क्षेत्र के लमुही (लाली के डेरा) में बुधवार के दिन अपरान्ह में गांव ही के लोगो ने वकील बिन्द के 14 वर्षीय पुत्री ज्योती तथा 55 वर्षीय भाभी कुंती को घर में घुस कर मारपीट कर घायल कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ज्योति तथा दो अन्य सगी बहने अनु और सपना तीनो शौच के लिए पुलिया के तरफ गयी थी।इसी बीच अनु और ज्योति के बीच विवाद हो गया। हालांकि तीनो लड़किया अपने अपने घर पहुंच गयी। घर पहुंचने के बाद अनु ने अपने परिजनो से शिकायत किया। इसी बात को लेकर सपना के पिता गंगासागर यादव व कृष्णा,ज्योति के घर पहुंचे तथा ज्योति को मारने लगे।बीच बचाव करने जब कुन्ती आयी तो उसे भी मार कर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनो पीड़िता परिजनो के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने दोनो का उपचार सीएचसी रेवती पर कराया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


पुनीत केशरी

No comments