Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

11 से 18 अक्टूबर तक चलेगा मतदान जागरूकता कार्यक्रम




सभी एसडीएम को ईएलसी की बैठक कराने के दिये निर्देश


बलिया। मतदान जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में सोमवार को अपने कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने स्वीप अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने कहा कि 11 से 18 अक्टूबर तक समस्त मतदाता को जागरूक किया जाय। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस को मतदान से सम्बन्धित जागरूक किया जाय। सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूल और कॉलेज के प्रधानाचार्य के द्वारा  छात्रों के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जाय। साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया जाय। सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि तहसील कार्यालयों में ईएलसी की बैठक करायी जाय और बैठक में मतदाताओं को जागरूक किया जाय। सभी स्कूलों में एक साथ जागरूक कार्यक्रम चलाया जाय। कोचिंग संस्थानों के माध्यम से 18 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं को जागरूक किया जाय।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments