Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

किसानों की समस्या हेतु बैंकर्स के साथ की गई बैठक



रिपोर्ट : धीरज सिंह


दिव्यांगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु बैंक स्तर पर एक विशेष काउंटर बनाया जाए


बलिया। कृषकों एवं बैंकर्स के बीच सामंजस्य स्थापित किए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए है कि कृषको की समस्त समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनका त्वरित निस्तारण कराया जाय। पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु बैंक द्वारा लिमिट की सीमा बढ़ाया जाए। दिव्यांगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु बैंक स्तर पर एक विशेष काउंटर बनाया जाए, जिससे दिव्यांगों को सहूलियत हो सके। फार्म मशीनरी बैंक हेतु लोन की व्यवस्था को और सुलभ बनाया जाए। लोन लेने हेतु जो पत्रावली बैंक में दिया जाता है सब्सिडी लाक की कार्रवाई आरओ ऑफिस देवरिया स्तर से किया जाता है, जिससे लोन की सब्सिडी आने में काफी समय लग जाता है।


सीडीओ ने कहा कि बैंक में पेंडिंग पत्रावली जो कि आरओ लेवल की है तत्काल मेरे समझ प्रस्तुत कर मेरे माध्यम से उच्च स्तर पर भिजवाया जाए। साथ ही बैंकर्स अपने बैंक शाखा प्रबंधक एवं फील्ड ऑफिसर की बैठक कर लें एवं कृषकों के बीच लोनिंग व्यवस्था को सुलभ बनाएं एवं बड़े लोन लेने हेतु जो भी पत्रावली गैर कृषि कार्य भूमि आवंटन हेतु नवीन शासनादेश के साथ उप जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत की जाय, जिससे कि गैर कृषि कार्य आवंटित भूमि पर बैंक के माध्यम से बड़े लोन लेने में कृषकों को सहूलियत हो सके। प्रशासन सभी किसानों की समस्याओं का समय से निस्तारण करने हेतु कटिबद्ध है। बैठक में कृषक अखिलेश सिंह,  ब्रह्मानंद तिवारी, धीरेंद्र राय इत्यादि एवं अग्रणी जिला प्रबंधक, उप कृषि निदेशक इन्द्राज, जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य बैंकर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments