Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बापू के बताए रास्ते पर चलकर ही तरक्की और खुशहाली संभव : डा० राकिफ अख्तर

 


रतसर (बलिया ) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पार्चन कर जयंती मनाई गई। इस दौरान इनके पद चिह्नों पर चलने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर ने कहा कि महात्मा गांधी और शास्त्री जी ने देश को दिशा दिया। लोकतन्त्र के वास्तविक स्वरूप में जीने वाले इन दोनों नेताओं के पद चिह्नों पर चलने से ही देश उन्नति करेगा। इस लिए सभी उनके सिखाए मार्ग का अनुसरण करे और देश को ऊंचाई दिलाने में अपना योगदान करे। इस अवसर पर वरिष्ठ पर्यवेक्षक गोपाल जी पाण्डेय ने वार्ड में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को फल वितरित किया तथा मरीजों से चर्चा कर हालचाल जाना एवं शीघ्र स्वस्थ होने की शुभ कामनाएं दी। इसी क्रम में जनऊबाबा साहित्यिक संस्था निर्झर के तत्वाधान में हनुमत सेवा ट्रस्ट जनऊपुर के परिसर में " गांधी के विचारों की प्रासंगिकता " विषयक एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष धनेश पाण्डेय ने कहा कि देश में राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता कायम कर महात्मा गांधी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोया। इस अवसर पर प्रेम नारायन पाण्डेय, सक्षम पाण्डेय, हृदयानन्द पाण्डेय, तारकेश्वर पाण्डेय, करीमन राम, जितेन्द्र राम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलाकर दूबे एवं संचालन धनन्जय पाण्डेय ने किया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments