Breaking News

Akhand Bharat

पिता की सोलहवीं से ठीक एक दिन पहले उठी पुत्र की अर्थी

 


मनियर, बलिया। पिता की सोलहवीं से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को पुत्र की अर्थी उठी। पूरा परिवार शोक की लहर में डूब गया। मामला मनियर कस्बे के वार्ड नंबर 9 कोठी मुहल्ला का है। मिली जानकारी के अनुसार सुदामा राजभर 70 वर्ष का निधन विगत 17 सितंबर2021 को हो गया था। 2 अक्टूबर को उनकी सोलहवीं थी। दाह संस्कार उनका इकलौता पुत्र गामा राजभर 45 वर्ष कर रहा था ।गामा की तबीयत अचानक तबीयत बिगड़ गई।परिजन उन्हें जनपद मऊ इलाज हेतु लेकर चले गए जहां इलाज चल रहा था ।बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान गामा राजभर की मौत हो गई। परिजन के अनुसार गामा का प्लेटनेट डाउन हो गया था ।गामा के बड़े पुत्र चंदन ने शुक्रवार की रात में पिता को मुखाग्नि दिया। गामा के तीन पुत्र चंदन21वर्ष, सोनू 18 वर्ष, मुन्ना 16 वर्ष का है एवं एक बेटी आरती 23 वर्ष की है जिनकी शादी तय थी । छ:माह पूर्व गामा की मां समरजिया का निधन हो गया था । एक साल के अंदर इस घर से  तीन अर्थियां निकली जिससे यह पूरा परिवार सदमे में आ गया है एवं बुरी तरह से टूट चुका है।


रिपोर्ट: राममिलन तिवारी

No comments