Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरयू के जलस्तर के बढ़ाव को देखते हुए देवपुर मठिया रेगुलेटर का फाटक किया गया बंद

 


रेवती (बलिया ) सरयू के जलस्तर में एक बार पुनः वृद्धि होने की सूचना पर टीएस बंधा के तटवर्ती लोगों की चिन्ता बढ़ गई है । सिंचाई व बाढ़ विभाग द्वारा लोगों को पहले से एलर्ट कर दिया गया है । 16 घंटे में 42 से मी नदी का जलस्तर बढ़ा है । किन्तु खतरे के लाल निशान 58 मीटर से 1.28 मीटर नीचे है । सिंचाई विभाग के अवर अभियन्ता आर के राय ने बताया कि नदी का अभी दो दिन तक बढ़ाव रहेगा। देवपुर मठिया रेगुलेटर पुल से नदी के पानी फ्लड जोन से सुरक्षित जोन में रिसाव को देखते कुछ दिनों के लिए उसे पुनः बंद कर दिये गये है। जलस्तर सामान्य होने पर उसे पुनः खोल दिया जायेगा । 

बताते चले टीएस बंधा के दक्षिण साईड सुरक्षित जोन में परसोत / बरसात के पानी से बाढ़ से हालत उत्पन्न होने पर तटवर्ती लोगो के आग्रह पर तथा बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह की पहल पर उक्त रेगुलेटर पुल का फाटक अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह खोल दिया गया जिससे गांवों के बस्तियों व सड़क पर लगा पानी फ्लड जोन में गिरने से लोगों का आवागमन पुनः सामान्य हो गया ।


पुनीत केशरी

No comments