Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गोपाल जी महाविद्यालय में बीएड का सत्रारंभ

  


रेवती (बलिया ) गोपाल जी स्नातकोत्तर  महाविद्यालय रेवती के शिक्षक प्रशिक्षण विभाग में सत्र 2021-23 में एम. ए.(शिक्षा शास्त्र) एवं बी.एड. के नए सत्र का सत्रारम्भ हुआ जिसमें महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ.सुदर्शन गिरि , अजीत श्रीवास्तव सहित समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे । 

सत्रारम्भ की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलन की परम्परा से हुई जिसमें दीप प्रज्वलन का कार्य विभागाध्यक्ष डॉ. गिरि तथा श्री श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा किया गया। 

 इसके बाद सरस्वती वंदना व स्वागत गीत बी.एड.की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया नवागंतुक प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण से संबंधित कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश वर्मा द्वारा किया गया और बारी-बारी से सभी प्रवक्तागणों ने अपने- अपने विचार प्रस्तुत किए।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अजीत श्रीवास्तव के द्वारा बच्चों को आशीर्वचन एवं अपना प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्राप्त करने का आशीर्वाद दिए और कहे की आगे चलकर आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें, कार्यक्रम के समापन भाषण में विभाग के विभागाध्यक्ष  ने प्रशिक्षुओं को अपने जीवन में अनुशासन ईमानदारी तथा कर्तव्य पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की  प्रेरणा दी । इस अवसर पर श्री देवेंद्र कुमार यादव ,गुरु शरण वर्मा ,ओम प्रकाश ,सूर्यकांत सावन, राकेश वर्मा, जितेंद्र दुबे ,संतोष सिंह, विकास सिंह, प्रियंका गुप्ता ,अमित सिंह, विवेकानन्द गिरि ,डॉ. श्याम बिहारी शर्मा एवं दीपक मोदनवाल उपस्थित रहे


पुनीत केशरी

No comments