Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पंडाल के आस पास भीड़ नियंत्रण करने की अध्यक्ष/ संचालक की होगी जिम्मेदारी

  


रेवती (बलिया) : दशहरा मेला व विसर्जन को लेकर स्थानीय थाना परिसर में सोमवार की शाम आयोजित पीस कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से सरकार की गाईड लाईन, बिजली , साफ सफाई तथा डीजे न बजाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई । प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि पंडाल अथवा रामलीला के दौरान पुरानी चली आ रही परंपरा को छोड़कर कोई नई परंपरा नही शुरू करनी है । मेला में पंडाल के आस पास भीड़  नियंत्रित करने की सारी जिम्मेदारी कमेटी के अध्यक्ष/ संचालक की होगी । डीजे नही बजेगा । विसर्जन जुलुस में प्रति मूर्ति पांच पांच सदस्य रहेगे । निर्धारित जगह होने वाले  विसर्जन का कार्य प्रशासन द्वारा नियुक्त व्यक्तियों द्वारा किया जायेगा । शराब पीकर जुलुस में चलने वालो के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में एस आई अजय यादव , अशोक कुमार पांडेय, पूजा व रामलीली कमेटी के राजू पांडेय, कलयुगी पांडेय, विजेद्र राम , डाॅ एस बी यादव , संतोष केशरी, अजय श्रीवास्तव, प्रेम साहनी , अभिषेक केशरी आदि मौजूद रहें ।


पुनीत केशरी

No comments