Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इस विकास खण्ड के इन तीन ग्राम पंचायतों में क्लीन इंडिया कार्यक्रम हुआ सम्पन्न


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया।  युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा पंचायती राजमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार उपेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को विकासखंड गड़वार के तीन ग्राम पंचायतों रामपुर भोज, शाहपुर और मनियर में तीन अलग- अलग कार्यक्रमों में क्लीन इंडिया कार्यक्रम की स्पेशल ड्राइव का आयोजन  हुआ। 


इस दौरान मंत्री ने गांव के प्रधानों तथा ग्रामवासियों को इस अभियान में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित कर शपथ दिलाई। साथ ही साथ उन्होंने प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

इस अभियान में युवा मंडलों के युवाओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक' के एकत्रीकरण एवं निस्तारीकरण के लक्ष्य के पूर्ति के लिए सभी विभागों से समन्वयन करते हुए युवा मण्डलों के सदस्यों द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाते हुए कचरे के संग्रहण का कार्य किया। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे क्लीन इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत हुआ। जिसके अंतर्गत जनपद स्तर पर 11 हजार किलो से ज्यादा प्लास्टिक एकत्रित करके निस्तारण किया जाएगा। युवाओं ने घर-घर जाकर लोगों को प्लास्टिक कचरे को एकत्र करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र से जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी गड़वार व जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय जी मौजूद रहे।

No comments