Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने क्यों महिला शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई के सदस्यों ने जिला पंचायत अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया । महिला शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष रंजना पाडेय के नेतृत्व में मंगलवार को जिला पंचायत अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव को विद्यालयों में होने वाले साफ सफाई के लिए सफाईकर्मियों की नियुक्ति की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।‌ जिसमें सरकारी विद्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सफाई कर्मियों को निर्देश जारी करने की मांग की गई है। इस पर डीपीआरओ ने सहमति जताते हुए ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों को शीघ्र ही आदेशित करने की बात कही। ताकि प्राथमिक विद्यालयों की भी नियमित साफ-सफाई हो सके। इसके उपरांत महिला शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल कोतवाली में स्थित म‌हिला थाना की प्रभारी प्रज्ञा सिंह से मुलाकात की और महिलाओं और बच्चों का शोषण एवं अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की। जिस पर महिला एसओ ने पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सिंपल चौरसिया, मंदाकिनी द्विवेदी, रमिता ठाकुर, विभा श्रीवास्तव, कुमारी रीता, अनु सिंह, किरण भारती, सत्यमदा त्रिपाठी आदि रहीं।



No comments