Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कब से है इस नगर पंचायत की ऐतिहासिक रामलीला का मंचन

 


रतसर (बलिया ) स्थानीय नगर पंचायत की ऐतिहासिक रामलीला का मंचन इस साल 8 अक्टूबर ,शुक्रवार से शुरू होगा। तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम पूरा हो गया है। बता दे कि दशकों से स्थानीय कस्बा के बीका भगत के पोखरे पर रामलीला का मंचन होता आ रहा है। पहली बार गत वर्ष कोरोना के कारण इसे रोकना पड़ा। इस साल महामारी का असर कम होने के बाद प्रदेश सरकार ने मंचन कराने की छूट दी है। इसके बाद तैयारियां तेज कर दी गई। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों से दर्शक रामलीला का मंचन देखने के लिए आते है। बरसात को देखते हुए आयोजकों ने लीला मंचन स्थल पर प्लास्टिक और तिरपाल की व्यवस्था की है। रामलीला कमेटी के निर्देशक मुन्नालाल श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन अत्याधुनिक ढंग से किया जाएगा। उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि नियमों का हर हाल में पालन करे। लीला प्रेमी मास्क पहन कर आएं साथ ही सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करने की बात कही है।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments