Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें बलिया जेल से कैदियों को अन्य जिलों में क्यो स्थानांतरित किया गया

 


बलिया। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जहां शहर में जगह-जगह जल जमाव हो गया है वही जिला जेल की हालत की अच्छी नही है। बारिश का पानी बंदियों के बैरक तक पहुंच गया है। बंदियों को परेशानियों से बचाने के लिये उन्हें गैर जनपद के जिलों में स्थानांतरित किया जा रहा है। जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह का कहना है कि जेल में 939 बंदी है। इनमें से 600 को आजमगढ़ और 339 को अम्बेडकर नगर जिला जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। जिला जेल में बारिश के चलते बंदियों को गैर जनपदों में स्थानांतरित करना यह पहली बार नही है। इसके पूर्व भी भारी बारिश के चलते जिला जेल में पानी भर गया था और उस समय भी बंदियों कों गैर जनपद के जेलों में स्थानान्तरित करना पड़ा था।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments