Breaking News

Akhand Bharat

सपा नेता अजीत की पहल पर हरीश के घरवालों से मिलें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय

 




बलिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा की पहल पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को एसटीएफ द्वारा रसड़ा एनकाउंटर में मारे गए अपराधी हरीश पासवान के परिजनों से मिला और मामले की जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि एसटीएफ ने फर्जी मुठभेड़ दिखा कर ‌हरीश की हत्या की है। साथ ही घरवालों ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को बताया कि घटना से एक दिन पूर्व हरीश ने फोन कर अपनी मॉ से बात की थी और अपनी जान का खतरा होने की बात बताया था। परिजनों ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की, जिस पर प्रतिनिधि मंडल ने मांग का समर्थन किया और सरकार पर इसके लिए दबाव बनाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, सपा के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, गोरख पासवान, साथी रामजी गुप्ता, धर्मदेव पासवान, सुनील पासवान, राजन कनौजिया, यशपाल सिंह के अलावा थानाध्यक्ष हल्दी सुरेश चंद्र ‌द्विवेदी अपने सहयोगियों के साथ मौजूद रहे।


डेस्क



No comments