Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती में निकला दुर्गा प्रतिमाओं का ऐतिहासिक विसर्जन जुलूस

 


रेवती (बलिया ) शारदीय नवरात्रि में नगर में स्थापित मां दुर्गा की 21 प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निर्धारित समय से दो घंटा विलंब दो बजे से गुदरी बाजार के दतहां तिराहा से क्रमशः गाजा बाजा व माता के जयकारा लगाते हुए बीजगोदाम , दुर्गा स्थान , उत्तर टोला, बड़ी मस्जिद, गुदरी बाजार , दक्षिण टोला , महाबीर चबुतरा , रामलीला मैदान के रास्ते  आधा दर्जन प्रतिमाएं दह ताल तथा शेष का कोलनाला में विसर्जन हेतू प्रस्थान की । जुलुस में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय कनक पांडेय, गोलू पटेल , भाजपा नेता ओंकारनाथ ओझा, महाबीर तिवारी, भोला ओझा, सपा के पप्पू पांडेय, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता , सुनील केशरी , पप्पू केशरी , दुर्गा पूजा समिति के संतोष केशरी , सतीश गुप्ता, मुरली केशरी , संतोष चौरसिया, टी एन उपाध्याय, मुन्ना चौरसिया , रवि उपाध्याय आदि शामिल रहे । शान्ति व्यवस्था के लिए एस एच ओ रामायण सिंह, एस आई अमित सिंह, अजय यादव, अशोक पांडेय आदि चक्रमण करते रहे । 

बताते चले कि कोविड के चलते बीते साल पांडाल से सीधे विसर्जन के लिए प्रतिमाएं पुलिस की सख्ती के चलते विसर्जित हुई । इस बार क्रमशः दो प्रतिमाओं में दूरी बनाकर विसर्जन हेतू प्रस्थान की ।



पुनीत केशरी

No comments