Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के विकास के लिए 6अरब 15 करोड़ 94 लाख का अनुमोदन





बलिया। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण उ०प्र० /प्रभारी मंत्री जिला योजना समिति,श्री अनिल राजभर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक ली।माननीय मंत्री ने  जिले में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर  विस्तार से चर्चा की।उन्होंने ने कहा कि योजनाओं का लाभ जनता को प्रत्यक्ष रूप से मिलना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि योजनाओं को जनता तक पहुंचने के लिए जनता से सीधा संवाद अवश्यक है।

बैठक में जिला योजना संरचना वर्ष 2021-22 के लिए कृषि एवं पशुपालन, सामाजिक वानिकी, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सिंचाई एवं जल संसाधन, सड़क एवं पुल, शिक्षा एवं खेलकूद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक वानिकी ,सहकारिता तथा पर्यटन से संबंधित 615 करोड़ 94 लाख का अनुमोदन प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया ।इस बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री के अतिरिक्त राज्यमंत्री आनंद स्वरूप,खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जिला अधिकारी अदिति सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विजय शंकर के अतिरिक्त सभी विधायक तथा अधिकारी उपस्थित थे।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments