Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जलेश्वर हत्याकांड : आत्मदाह की घोषणा पर जागी पुलिस मुख्य आरोपी हरि सिंह के पैतृक आवास पर चस्पा किया कुर्की की नोटिस



बलिया । बहुचर्चित पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी बैरिया निवासी हरेराम सिंह उर्फ हरी सिंह के पैतृक आवास पर कुर्की का नोटिस स्थानीय पुलिस द्वारा गुरुवार को चस्पा किया गया।

उल्लेखनीय है कि 07 जुलाई को दिनदहाड़े बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की बैरिया के चिरैया मोड़ के पास अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।इस घटना में जलेश्वर के परिजनों द्वारा हरी सिंह निवासी बैरिया,अमृतेश सिंह उर्फ सबल सिंह,बार एसोसिएशन बैरिया के महामंत्री अधिवक्ता अभय कुमार भारती, बाबूबेल निवासी हरीश पासवान व बैरिया निवासी राजनारायण पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।अमृतेश सिंह सबल को जमानत मिल चुकी है,हरीश पासवान का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है।जबकि हरी सिंह अभी तक फरार है।जलेश्वर सिंह का परिवार ने राजनैतिक दबाव में हरी सिंह को स्थानीय पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप लगाकर गुरुवार को सीएम आवास के सामने आत्मदाह की घोषणा पर पुलिस सक्रिय हुई और कुर्की के लिए सीआरपीसी की धारा 82 के तहत एसएचओ शिवशंकर सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ स्वयं जाकर हरी सिंह के आवास पर नोटिस चस्पा किया।एसएचओ ने कहा कि हरी सिंह की गिरफ्तारी नही होती है या वह आत्मसमर्पण नही करते है तो जल्द ही उनकी कुर्की की जाएगी।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments