Breaking News

Akhand Bharat

नगर पंचायत चुनाव में उम्मीदवार उतारेगा केसरवानी वैश्य समाज

 


रेवती (बलिया ) :केसरवानी वैश्य समाज रेवती के नगर इकाई की गुरूवार की रात 8 बजे बम जी केशरी के हाल में आयोजित आम सभा की बैठक  में कुल 10 प्रस्ताव पारित किये ।  बैठक में मुख्य रूप से केसरवानी धर्मशाला का निर्माण जल्द शुरू करने , शादी विवाह तथा दुःख के मौके पर शत शत उपस्थित रहने , आगामी नगर पंचायत के चुनाव में प्रत्याशी खड़ा किये जाने पर पूरी एकजुटता से प्रचार प्रसार करने  आदि के सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किये गये । 


बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष सुनील केशरी ने बताया की बीते माह पदाधिकारियों के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख से अधिक खर्च हुए उसमें कमेटी का एक पैसा न लेकर व्यक्तिगत पदाधिकारियों द्वारा स्वयं वहन किया गया । स्वजातीय भाईयों की संख्या इस समय 128 परिवार से बढ़कर 222 हो गई । अंत में अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति अपना आभार प्रगट  किया । बैठक में राजेश केशरी गुड्डू , पप्पू केशरी , शंकर जी केशरी , पंकज केशरी , अनिल केशरी , दीपक केशरी , सूरज केशरी केशरी , शिवजी केशरी , संतोष केशरी, पारस जी केशरी , गणेश केशरी, बनारसी केशरी आदि मौजूद रहें ।



रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments