Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

साइबर ठगी का शिकार हुए विश्वजीत को पुलिस की मदद से वापस मिलीं धनराशि




बलिया: धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा विश्वजीत चौधरी के खाते से निकाले गये 89750/- रूपये को दिनाँक-12.11.2021 को साइबर सेल बलिया द्वारा उनके खाते मे वापस कराया गया । जानकारी के अनुसार विश्वजीत चौधरी पुत्र श्री विक्रमा चौधरी निवासी ग्राम थाना भीमपुरा जनपद बलिया के युनियन बैंक के खाते से जालसाजो द्वारा दिनाँक-10.04.2021 को कुल-89,750/- रूपये की साइबर ठगी की गयी थी, जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा साइबर क्राइम सेल बलिया को त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया । 


श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन तथा  अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर  भूषण वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में दिनाँक-12.11.2021 को ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के बैंक खाते में कुल- 89,750/- रूपये वापस कराया गया । शिकायतकर्ता विश्वजीत चौधरी व स्थानीय जनता द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर क्राइम सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया। पुलिस अधीक्षक  द्वारा साइबर सेल पुलिस टीम को उनके उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया जाएगा । टीम में निरीक्षक श्री बीरेन्द्र  मिश्रा (प्रभारी साइबर सेल), आरक्षी अमरनाथ मिश्रा ( कृष्ण मोहन शुक्ला (साइबर सेल),आरक्षी प्रशांत कुमार सिंह (साइबर सेल) आदि शामिल रहे.



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments