Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने किस भाजपा नेता ने मां जाल्पा का आशीर्वाद लेकर शुरू किया जनसंपर्क अभियान

 



सिकंदरपुर, बलिया। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे जनप्रतिनिधियों का संपर्क अभियान भी तेज होता जा रहा है । सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए जनप्रतिनिधियों ने अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है । इसी क्रम में मनियर के मूल निवासी डॉ विजय रंजन ने मां जाल्पा का आशीर्वाद लेकर अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया । डॉक्टर रंजन की प्रारंभिक शिक्षा सिकंदरपुर से शुरू होकर उच्च शिक्षा रुस में जाकर संपन्न हुई है । 



सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि चार भाइयों में वह सबसे छोटे भाई हैं, जब उन्होंने अपने क्षेत्र की स्थिति को देखा तो उन्होंने यह संकल्प लिया कि वह समाज सेवा से जुड़कर अपने क्षेत्र का विकास करेंगे । बताया कि सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है । ऐसे में जनप्रतिनिधियों का यह दायित्व बनता है कि इस क्षेत्र का विकास निरंतर करें । बताया कि देश तथा प्रदेश में मोदी तथा योगी के नेतृत्व में विकास के कार्य निरंतर होते रहे हैं । उसी विकास के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए तथा जन सेवा करने के लिए उन्होंने राजनीति में पदार्पण किया है । शुरू से ही आरएसएस से जुड़े रहने वाले डॉ विजय रंजन ने कहा कि सिकंदरपुर को फूलों की नगरी कहा जाता है, जिसकी खुशबू पूरे विश्व में फैली हुई है । कुछ उपेक्षाओं के चलते थोड़ा सा इसमें कमी आई है, जिसको वह पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है । उन्होंने विश्वास दिलाया है कि वह हर परिस्थिति में सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए निरंतर तत्पर रहेंगे ।


रिपोर्ट-सन्तोष शर्मा

No comments