Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में बरामद हुआ चार बोरा विभिन्न कंपनियों के नकली उत्पाद, आरोपी फरार



चितबड़ागांव, बलिया। विभिन्न ब्रांडेड लिमिटेड कंपनीयों द्वारा अधिकृत संतोष झा पुत्र कृष्ण कुमार झा निवासी मुंबई के दहिसर थाना के वैशाली नगर निवासी की लिखित शिकायत पर  थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बे के वार्ड नंबर 5 ब्रह्मी बाबा नगर निवासी बिहारी गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष गुप्ता के घर से 4 बोरे नकली सामान,जिसमें जस्मिन नारियल तेल, डाबर गुलाबरी, टाटा टी, हारपीग इत्यादि के साथ ही नकली सामान बनाने का खाली डिब्बे, रैपर, स्टिकर वगैरह बरामद किया। पुलिस ने मुकदमा संख्या 136/21 धारा 63 /65 कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत मुकदमा के साथ 420 का भी मुकदमा दर्ज कर कई बार घर पर दबिश दी लेकिन अभी तक उक्त अभियुक्त पकड़ा नहीं गया।

वादी संतोष कुमार झा जो डाबर इंडिया लिमिटेड, मैरिको लिमिटेड, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड व रैकिट बैंकर कंपनी द्वारा नकली सामानों के बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु अधिकृत है, अपने लिखित तहरीर में बताया है कि चितबड़ागांव में यह कार्य विगत कई वर्षों से फल-फूल रहा था। काफी प्रयास के बाद हमें एक चितबड़ागांव से गुप्त सूचना मिली साथ ही उक्त अभियुक्त के घर का पता भी बताया गया था, जहां पर सारा सामान बरामद हुआ है। नकली सामानों के भंडाफोड़ से चितबड़ागांव अंतर्गत चर्चाओं का बाजार गर्म है।



 रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments