Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में जाब फेयर:1500 सौ ने किया आवेदन, तीन सौ युवाओं को मिला रोजगार


 


बलिया: शहर के बापू भवन टाउन हॉल में रोजगार मेले का आयोजन छात्रनेता- सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू के नेतृत्व में मल्टीनेशनल कंपनियों के द्वारा कराया गया, जिसमें जिले के लगभग 1500 अभियर्थियों ने हिस्सा लिया।जिसमें  TCS, अल्ट्राटेक,यूरेका,टेक महिंद्रा, ऐजिस इत्यादि कम्पनियों द्वारा लगभग  300 अभ्यर्थियों का चयन 15हजार से लेकर 35हजार प्रतिमाह पर  चयनित किया गया है,जिसमें  इस मौके पर सुबह से ही अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया गया इस मौके पर रिपुंजय रमण पाठक ने बताया कि इस तरह के आयोजन से जिले के छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनियों से जुड़ने का मौका मिलेगा इस आयोजन में शिक्षा शक्ति सहयोग संस्था सेम ऑनलाइन एडुकेशन प्राइवेट लिमिटेड,आइकन कामर्स क्लासेज, बी० एफ० सी० ई० ग्रुप इत्यदि जिले के कई सामाजिक संस्थाओं का भी समर्थन पाठक जी को प्राप्त हुआ।मेले का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मल्टीनेशनल कंपनी से आए हुए अधिकारियों के सम्मान से किया गया। कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार सिंह ने किया मौके पर विकास कुमार गुप्ता, विवेक कुमार सिंह, डॉ सुरेंद्र शरण पाठक,मेराज आलम, अनुभव मिश्रा,रामानुज तिवारी, यशराज पाठक, मनीष पण्डेय, स्वराज गुप्ता, शिखा सिंह, अफसाना प्रवीण, अवनीश पाण्डेय ,सौरभ मिश्रा इत्यादि लोगों मौजूद रहे।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments