Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्कूल शिक्षा की महानिदेशक ने जांची सरकारी विद्यालयों की हकीकत


 



बलिया: महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ०प्र० लखनऊ द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की धरातलीय स्थिति जानने हेतु अपर परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा लखनऊ सरिता तिवारी द्वारा दो दिवसीय निरीक्षण के दौरान जनपद बलिया में स्थित 05 प्राथमिक / उच्च प्राथमिक / कम्पोजिट विद्यालयों तथा दो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कुछ विद्यालयों में पायी गयी कमियों को पूर्ण कराये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को निर्देशित किया गया। अपर परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा लखनऊ द्वारा समस्त विद्यालयों में बच्चो से भी वार्ता की गयी जिसमें वह कई जगह उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा कई जगह प्रधानाध्यापक को और बेहतर सुधार हेतु निर्देशित किया गया। कुछ विद्यालयों में मीनू के अनुरूप भोजन न बनने पर तथा एक विद्यालय में चूल्हे पर भोजन बनने पर उनके द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा सम्बन्धित को कड़ी नोटिस जारी किये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण में प्रा०वि० कटरिया रसड़ा बलिया में आने जाने का रास्ता तथा शौचालय न होने पर उक्त कमियों को पूर्ण किये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रसड़ा के निरीक्षण के दौरान हॉस्टल में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया खाद्यान्न के भंडारण का निरीक्षण किया गया तथा यह निर्देशित किया गया की समस्त सामग्री निश्चित रूप से कंटेनर में रखा जाए निरीक्षण के दौरान बालिकाओं से भी चर्चा की गई तथा प्रसन्नता व्यक्त की गई विद्यालय में पुस्तकालय की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी, विद्यालय के छत की सफाई तथा वाटर टैंक की सफाई हेतु वार्डेन को निर्देशित किया गया। कन्या प्रा० विद्यालय गढ़िया के निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन चूल्हे पर बनने तथा साफ सफाई पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा सम्बन्धित को कड़ी नोटिस जारी किये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। प्रा०वि० कमतैला रसड़ा में निरीक्षण के दौरान मीनू के अनुरूप भोजन न बनने, स्वच्छता न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा उक्त कमियों को तत्काल पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय सोना नगरा के निरीक्षण के दौरान शौचालय तथा हैंड वाशिंग यूनिट पूर्ण किए जाने हेतु संबंधित प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया तथा साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय पांडेपुर चिलकहर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मीनू के अनुसार भोजन न बनने तथा साफ सफाई के अभाव में कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा सम्बंधित प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया, विद्यालय में बाउंड्रीवाल पूर्ण कराये जाने हेतु संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी तथा प्रधानध्यापक को निर्देशित किया गया की संबंधित ग्राम प्रधान से वार्ता करते हुए उक्त कार्य को पूर्ण कराया जाय । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चिलकहर बलिया का निरीक्षण किया गया जिसमें खाद्यान्न के रखरखाव पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा विद्यालय में बालिकाओं से भी चर्चा की गई जिसमें अपर परियोजना निदेशक महोदय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई विद्यालय में हॉस्टल में बालिकाओं के रहने के स्थान का जायजा भी लिया गया तथा विद्यालय परिषर में बन रहे हॉस्टल का भी निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयकों, ए.आर.पी., वार्डेन/लेखाकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की मीटिंग कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया में ली गई तथा बेसिक शिक्षा में संचालित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य रूप से डीबीटी, कायाकल्प, मध्याह्न भोजन, तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में चल रहे कार्यों के बारे में समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया की समस्त कार्य समय के अंतर्गत पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान पाई गई समस्त कमियों को सभी विद्यालयों में पूर्ण किए जाने हेतु समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक आदि को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, ए. आर.पी., वार्डेन/लेखाकार के. जी. बी. वी. उपस्थित रहे।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments