Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हज यात्रा के लिए लगी पाबन्दी खत्म, अब 70 साल के बुजुर्ग भी कर सकेंगे यात्रा


 



बलिया। कोरोना वायरस की वजह से हज यात्रा पर जाने के लिए पहले 18 से 65 साल तक के यात्री को ही इजाज़त थी, लेकिन सरकार ने अब यह पाबन्दी हटा दी है। यह जानकारी जिला हज कमेटी के मास्टर ट्रेनर हाजी मुमताज ने दी। उन्होंने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने हज-2022 के एक्शन प्लान में संशोधन करते हुए यह पाबन्दी हटाई है। बताया कि हज कमेटी आफ इण्डिया ने इस साल आनलाइन फॉर्म भरने में बहुत सी नई प्रक्रियाएं शामिल की हैं, जैसे कि हज यात्री के लिए वैक्सीन की दोनों डोज यात्रा पर जाने से एक महीने पहले लगवाना अनिवार्य है और उसका प्रिन्ट भी सुरक्षित रखना है। आवेदन फार्म भरते समय मूल पासपोर्ट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक या कैन्सिल चेक, सफेद बैक ग्राउण्ड की तीन रंगीन फोटो व ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट भी रखनी है। बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया के मोबाइल ऐप के जरिये भी यह फार्म भरा जा सकता है। उन्होंने ने बताया कि हज यात्रियों के लिए उड़ान सिर्फ लखनऊ व नई दिल्ली से ही हैं, वाराणसी व प्रदेश के अन्य स्थानों से उड़ान की सुविधा इस बार स्थगित रहेंगी। इस बार हज यात्रा 35 से 42 दिन की होगी। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि 70 वर्ष के आवेदक रिजर्व कटेगरी के अन्तर्गत आवेदन करेंगे तथा उनके साथ 70 साल से कम उम्र का एक हज यात्री होना अनिवार्य है। आवेदन फार्म एवं गाइड लाइन  www.hajcommitee.gov.in पर भी उपलब्ध है।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments