Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तीन व्यक्तियों के खातों से धोखाधड़ी कर उड़ाई गई रकम को साइबर सेल बलिया ने कराया वापस






बलिया: शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक-एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ताओ के खातों से क्रमशः 40,000/-, 35,300/-  व 51,445/- रूपये का साइबर फ्रॉड किया गया है ।

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय त्रिपाठी  व क्षेत्राधिकारी नगर श्री भूषण वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनाँक-10.12.2021 को ठगी का शिकार हुए व्यक्तियो के बैंक खाते में क्रमशः 40,000/-, 35,300/-  व  50,000/-रूपये  वापस कराया गया । शिकायतकर्ताओ व स्थानीय जनता द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर क्राइम सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।


*साइबर सेल पुलिस टीम बलियाः-* 

1- निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्र (प्रभारी साइबर सेल)

2- आरक्षी अमरनाथ मिश्र  (साइबर सेल)

3- आरक्षी कृष्ण मोहन शुक्ला (साइबर सेल)

4- आरक्षी प्रशान्त सिंह (साइबर सेल)


साइबर अपराध से सम्बन्धित शिकायत होने पर 155260 टोल फ्री पर कॉल करें, साथ ही https://www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराये।



रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी


No comments