Breaking News

Akhand Bharat

जाने क्यों बिजली विभाग ने नगर पंचायत की बत्ती की गुल

 


मनियर, बलिया। मनियर नगर पंचायत एवं बिजली विभाग में एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी हुई है।दो दिन पूर्व नगर पंचायत में पैसा बकाया को लेकर बिजली विभाग ने नगर पंचायत का लाइट काटा तो शुक्रवार को नगर पंचायत ने बिजली विभाग के ऑफिस के गेट के सामने ट्राली से ले जाकर नगर पंचायत का कचरा गिरा दिया। नगर पंचायत का कर्मचारी कचरा गिराने के बाद ट्रैक्टर लेकर भाग चला ।इसके बाद बिजली विभाग कार्यालय पर ड्यूटी रत संविदा कर्मचारी ने मोटरसाइकिल  दौड़ा कर ट्रैक्टर चालक  को पकड़ा ।कर्मचारी एवं बिजली विभाग के अधिकारियों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर  पहुंची। पुलिस ने ड्राइवर एवं ट्रैक्टर  को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस इस शर्त पर उसे छोड़ा  कि वह कचरा उठाकर अन्यत्र जगह ले जाकर गिरायेगा ।इस संदर्भ में नगर पंचायत  के ई ओ मृदुल कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है ।जहां तक बिजली बिल बकाया का सवाल है तो पैसा शासन से आता है और जमा कर दिया जाता है ।अगर ऐसा मामला है तो इसको हम देखवा रहे हैं।




     रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments