Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहा हुआ पशु आरोग्य मेला व शिविर का आयोजन



दुबहर। शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा स्थित बाबा नागेश्वरनाथ मंदिर परिसर में बुधवार को पं० दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों गांव के पशुपालक अपने सैकड़ों पशुओं के साथ उपस्थित रहे। डॉक्टरों द्वारा पशुओं की जांच कर नि:शुल्क पशुओं में टीकाकरण एवं दवा का वितरण किया गया।

आरोग्य मेला- शिविर का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर पासवान ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत प्रधान प्रतिनिधि ने गायों की पूजा की और गायों को फल और गुड़ खिलाया। इस दौरान पशुपालकों को संबोधित करते हुए डॉ० सुनील कुमार ने कहा कि पशुपालक इस समय अपने पशुओं को ठंड लगने से बचाएं तथा नियमित रूप से पशुओं को पौष्टिक आहार के साथ कीड़ी की दवा भी दें। कहा कि पशुओं की नियमित देख-रेख कर पशुपालक अपने आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं। इस मौके पर डॉ० मनोज कुमार राव, डॉ० संजय कुमार, डॉ० गुड्डू, रासबिहारी पासवान, शैलेश पाठक, शिवशंभू पाठक, विनोद पाठक,राजेश यादव, धीरज यादव, त्रिलोकी सिंह, बिहारी चौधरी, राजकुमार जयसवाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-नितेश पाठक


No comments