Breaking News

Akhand Bharat

बाइकों की टक्कर में दो घायल


रेवती (बलिया ):स्थानीय कस्बा स्थित रेवती - बैरिया मुख्य मार्ग पर पासवान बस्ती के पास बुधवार की सुबह दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए।

बताया जाता है कि वार्ड नं. 10 निवासी 45 वर्षीय राजेश पाण्डेय बाइक से डीजल लेने के लिए पेट्रोल पम्प जा रहे थे। इसी बीच वार्ड नं. 8 निवासी 24 वर्षीय आनन्द राजभर बाईक से घर आ रहा था । अचानक बाइक से दोनो की टक्कर हो गयी। इस घटना में घायल हुए दोनो का उपचार सीएचसी रेवती पर कराया गया।


पुनीत केशरी


No comments