Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संपर्क मार्गों के खस्ताहाल के चलते बांसडीह का विकास कार्य है अवरूद्ध - शिवशंकर चौहान



रेवती (बलिया):इस बार बांसडीह विधान में  कमल का फूल खिलेगा । केन्द्र व प्रदेश सरकार के सबका साथ  सबका विकास के तहत आम जनता के हित में जो योजनाएं संचालित की जा रही है उसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। जनता स्वयं भाजपा के पक्ष में उठ खड़ी हुई है । उक्त बातें  बांसडीह के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता शिवशंकर चौहान ने दियरांचल का भ्रमण के पश्चात एक पत्रकार वार्ता में कही ।  बताया की मेरे कार्यकाल में जो विकास की श्रृंखला स्थापित किया गया था। आज वर्तमान विधायक तथा नेता प्रतिपक्ष के उपेक्षात्मक व्यवहार के चलते दम तोड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि मैने रेवती और बांसडीह ब्लाक में 27 पानी टंकी का निर्माण कराया था। लेकिन देख कर दुःख होता है कि एक भी पानी टंकी का संचालन सुचारु ढ़ंग से नही हो पा रहा है।सीएचसी रेवती का निर्माण इस लिए हुआ कि इलाके के लोग लाभान्वित होगे। जबकि विशेषज्ञ डाॅ व उपकरण के अभाव मे रेफर अस्पताल के रुप में विख्यात है।सहतवार का महिला अस्पताल विधान सभा का एकलौता महिला अस्पताल है। लेकिन बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीण इलाके को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला संपर्क मार्गों के खस्ताहाल के चलते आम जनता बदहाल है वही विकास कार्य भी अवरूद्ध है ।


पुनीत केशरी

No comments