Breaking News

Akhand Bharat

डिजायर कार व बाइक की टक्कर में दो युवक घायल

 


रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती सहतवार मार्ग पर क्षेत्र के पी डी इण्टर कालेज गायघाट के निकट रविवार की सायं शिफ्ट डिजायर कार और अपाची बाइक में टक्कर होने से बाइक सवार गायघाट निवासी दो युवक घायल हो गए।

बताया जाता है कि ग्राम सभा गायघाट निवासी 18 वर्षीय बचन चौहान व 21 वर्षीय राहुल चौहान एक ही बाइक पर बैठ कर गायघाट से बांसडीह जा रहे थे। अभी खेदन चौराहा पार कर रहे थे। तभी सहतवार की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी। आस पास के लोगो ने घायलो को उपचार के लिए सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया ।


पुनीत केशरी

No comments