Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत खपड़िया बाबा के आश्रम में 101 जोड़े का विवाह संपन्न

 


रिपोर्ट : वी चौबे

बैरिया, बलिया : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत श्री श्री 1008 स्वामी मुनीश्वरानंद जी महाराज खपड़िया बाबा संकीर्तन नगर श्रीपालपुर आश्रम प्रांगण में रविवार को द्वारा विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा  101जोड़े का विवाह संपन्न हुआ जिसमें सरकारी सूची 57 की है शेष बिना रजिस्ट्रेसन की भी 44 शादियां कराई गई।सभी जोड़े का कन्यादान बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने किया। 

  विद्वान पंडित आचार्य बुचुल मिश्र के अगुवाई में पवन तिवारी, अप्पू मिश्र,मंटू तिवारी पुरुषोत्तम जी  सहित 11 आचार्यो द्वारा द्वारा बैदिक मंत्रोचार के बीच हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार बर पूजन से लेकर सिंदूर दान तक की विधि के साथ सम्पन्न हुई।सरकारी ब्यवस्था के तहत प्रत्येक जोड़ो को  बर्तन सेट, कुकर, सूटकेस 02 चादर, श्रृंगारदान,पायल,बिछिया, साड़ी  व लड़के के लिए वस्त्र दिया गया।वही बैरिया विधायक के द्वारा जन सहयोग से इकट्ठा समान पंखा ,बड़ा बक्सा,छोटा गैस सिलिण्डर तोषक तकिया चादर साड़ी कपड़ा भी प्रत्येक जोड़ो को दिए गए। इस अवसर उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह बहुआयामी योजना के तहत गरीब माता- पिता जो अपने बेटी के हाथ पीले करने के लिए दिन रात सोचते रहते थे उनको इस समस्या से छुटकारा मिल गया यह सोच सरकार ने खुद अपने ऊपर ले लिया  लाखों गरीब कन्यायों का विवाह इस योजना के माध्यम से अभी फायदा हो रहा है  बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह सबसे ज्यादा सौभाग्य शाली है जो आज चौथी बार इस तरह का आयोजन कर सैकड़ो गरीब कन्यायों का विवाह कराया।बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं अपने को धन्य समझता हूं कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सैकड़ो लड़कियों को विवाह कराने का मौका मिला।  मैं अपने जीवन काल में हर वर्ष सामूहिक शादियां कराता रहूंगा अभी तक मैंने लगभग 750 शादियां करा चुका हूं मैं तो ईश्वर से मांगता हूं अगले जन्म भी मनुष्य रूप में दे जिससे कि मैं ऐसा कार्य कर सकू। 



 इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह/ समाज कल्याण अधिकारी खंड विकास अधिकारी बैरिया श्याम सुन्दर यादव आदि रहे वही परशुराम सिंह, मंगल सिंह,मुटन राय, शत्रुघ्न सिंह हरि कंचन सिंह मोहन जी दिनेश सिंह अयोध्या प्रसाद हिंद सहित सैकड़ों के संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ व आम जनता से पूरा पंडाल भरा हुआ था। संचालन अजय कुमार तिवारी ने किया कार्यक्रम में आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया


कार्यक्रम शुरुआत से पहले बारात दरवाजे लगी जिसमे गाजे बाजे संग घोड़ो ने घुड़दौल हुआ और गायक संजय शिवम ने  आपन खोरिया बहार ए सुरेंद्र बाबा नामक पारंपरिक गीत गाया जिसमे तालियों की गड़गड़ाहट मिली।।



विवाह रश्म में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे जिसमे संजय शिवम के साथ ही कृष्णा यादव,के के निराला,अजित सिंह गोलू,ज्योति उजाला ने विवाह गीत गाते रहे।


सामूहिक विवाह विकासखंड मुरली छपरा के 16 बैरिया 22 बेलहरी 3 रेवती 6 दुबहर 2 चिलकहर 1 मनियर 4 बांसडीह 04 आदि स्थानों से विवाह के लिए आए हुए थे

No comments