Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर- "स्टेशन नही तो वोट नही" के तहत किया जन जागरण का शुभारंभ

 


रेवती (बलिया ) रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति, व्यापार मंडल, केसरवानी वैश्य समाज, नाई महासंघ आदि विभिन्न संगठनों के लोगों ने "स्टेशन नही तो वोट नही " स्टेशन बचाने की मुहिम में नारा लगाते हुए जन संपर्क अभियान का शुभारंभ किया । 

अपने संबोधन में कामरेड लक्ष्मण कुंवर ने कहा कि रेवती कस्बा नगर पंचायत के साथ ब्लाक मुख्यालय भी है । पचास से अधिक गावों के ढ़ाई लाख जनता का सीधा जुड़ाव इस स्टेशन से है । आजादी से पहले का राजनीतिक व ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्टेशन है । इसे हाल्ट घोषित किया जाना हम कतई नही बर्दाश्त करेंगे । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल रेवती के अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि क्षेत्रीय / सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा सहित रेलमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किये जाने के बावजूद हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बरकरार रखने के लिए अभी तक रेल प्रशासन द्वारा कोई अधिसूचना नही जारी किया गया । सांसद चाहेंगे तो अवश्य स्टेशन बरकरार रहेगा। नही हुआ तो हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव का वहिष्कार करने के लिए विवश हो जायेंगे । इस दौरान स्वर्णकार संघ के रमेश मणिक , पप्पू केशरी , राजेश केशरी गुड्डू, केसरवानी वैश्य समाज के मंत्री शंकर जी केशरी , मिडिया प्रभारी सूरज केशरी आदि लोग मौजूद रहे ।


पुनीत केशरी

No comments