Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक ने जन्म देकर छोड़ा, दूसरे के आंचल का मिला लावारिश नवजात बच्ची को सहारा

 



रेवती (बलिया ) स्थानीय कस्बे के वार्ड नम्बर तीन स्थित रेवती इण्टर कालेज के पीछे भरत पाण्डेय के डेरा के पास रविवार को तड़के सुबह सुबह मिली लावारिस नवजात बालिका को कुंआपीपर निवासी सरोज सिंह व उनकी पत्नी सीमा ने अपना लिया।

बताया जाता है कि रविवार की सुबह बाग में बच्ची के रोने की आवाज सुन आस पास के लोग जुट गए तथा बच्ची को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया। जहां चीफ फार्मासिस्ट हीरालाल व एएनएम अंकिता तिवारी ने उपचार किया।इसके बाद मौके पर उपस्थित नगर पंचायत के सभासद रुपेश पांडेय व भाजपा नेता मांझील पांडेय तथा अन्य गणमान्य लोगों के राय मशविरा पर बच्ची को निःसंतान दम्पत्ति को परवरिश के लिए सौप दिया गया।


पुनीत केशरी

No comments