Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सहतवार से चांदपुर टीएस बंधा जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर बने गड्ढ़े से बाइक सवार हो रहे है चोटिल


 

रेवती (बलिया ):अच्छी सड़के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का पैमाना होती है। विकास खंड रेवती अंतर्गत आधे दर्जन से अधिक अधिक संपर्क मार्गो के खस्ताहाल के चलते लोगों का आवागमन दुरूह / कष्टदायक हो गया है। सहतवार से बलेऊर, सिंगही होकर चांदपुर टीएस बंधा जाने वाले संपर्ग मार्ग पर बंधा से पहले 25 मीटर की लंबाई में एक से डेढ फुट गहरा गड्ढा हो गया है । पानी व कीचड़ युक्त होने से आये दिन बाईक व साईकिल सवार गड्ढे में गिरते रहते है । लोगो का कहना है कि सड़क जब बनेगी तब न । कम से कम गड्ढा में एक दो टाली ईट का टुकड़ा डाल दिया गया होता तो लोगो को इतनी परेशानी का सामना नही करना पड़ता । किन्तु जिम्मेदार व जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन कुमार यादव ने जनता के हित में उक्त संपर्क मार्ग की मरम्मत की मांग शासन प्रशासन से की है ।


पुनीत केशरी

No comments