Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संत लक्ष्मीप्रपन्न जियर स्वामी के चतुर्मास यज्ञ के निमित्त हुई तैयारी बैठक




दुबहड़। स्थानीय क्षेत्र के नगवा गांव स्थित बाबा नागेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में रविवार को परमपूज्य त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य लक्ष्मीप्रपन्न जियर स्वामी महाराज द्वारा चतुर्मास्य यज्ञ 2022 के निमित्त तैयारी समिति की आवश्यक बैठक पंडित अश्विनी कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें यज्ञ मंडप, वेदी आदि के निर्माण एवं यज्ञ संबंधित आवश्यक सामग्री के एकत्रीकरण के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। 

ज्ञात हो कि लक्ष्मीप्रपन्न जियर स्वामी महाराज का आगमन नगवा जनाड़ी गांव के मध्य जनेश्वर मिश्रा सेतु के निकट आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा, 15 जून 2022 को हो जाएगी। वहां पर श्री स्वामी जी अनवरत चार महिने तक चतुर्मास्य व्रत एवं यज्ञ संपन्न करेंगे। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जवाहरलाल पाठक, प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, पूर्व प्रधान विमल पाठक, प्रबंधक एवं अधिवक्ता डॉक्टर बृकेश कुमार पाठक, महावीर पाठक, केके पाठक, परमात्मानंद पांडेय, राधाकृष्ण पाठक, विनोद पाठक, कृष्णकुमार पाठक, आत्मा तिवारी, तारकेश्वर पाठक, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, ओमप्रकाश पाठक, धनबिहारी ओझा, मनोज पाठक, महेश पाठक, जयराम पाठक, राजेश पाठक, भोला यादव, राधेश्याम पाठक, बृजेश पाठक रैना, बन्नू पाठक, सरल पासवान, घूरा गौड़ आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments