Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मारुती कार के जद में आने से पांच घायल, दो गंभीर

 

हल्दी बलिया।थाना क्षेत्र के पिन्डारी में रविवार की सुबह मारुति कार की जद में आने से पांच लोग घायल हो गए।जिसमें दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हल्दी थाना क्षेत्र के पिन्डारी गांव में  नीरुपुर का एक युवक बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने रोज सुबह आता था।रविवार को वह मारुति कार से आया था।ट्यूशन पढ़ाने के बाद जाते समय तेजी से निकला जिसके चलते सड़क पर जा रहे बच्चों को रौदते हुए तेजी से निकल गया।जिसमें पिन्डारी गांव के नाज परवीन पुत्र निसार बाबू अन्सारी उम्र 6 साल,बन्नी पुत्री निसार बाबू अन्सारी उम्र 9वर्ष,प्रीति यादव पुत्री राजेश यादव12 वर्ष व छोटू यादव पुत्र कल्लू यादव उम्र 12 वर्ष घायल हो गए,मारुति का टक्कर इतना तेज था कि छोटू की साइकिल के दो टुकड़े हो गया।परिजनों ने आनन फानन में अपने-अपने घायल बच्चों को लेकर नजदीक के प्राइवेट चिकित्सक के यहां गए।जिसमें नाज परवीन छह वर्ष व बन्नी नौ वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।मारुति वाला आगे बढ़ा तो बासडिहरोड थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव निवासी सफाई कर्मी जो ग्राम पंचायत पिण्डारी में ही तैनात है को टक्कर मार दिया उसके भी पैर में चोट लगा।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी


No comments