Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहा बरामद हुई 16 पेटी 8 पीएम की फ्रूटी






दुबहड़-( बलिया ) स्थानी पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के संबंध में चलाए जा रहे। अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष आरके सिंह तथा स्वाट टीम के द्वारा बीती रात जनाडी तिराहे पर जनेश्वर मिश्रा सेतु के तरफ जाने वाले मार्ग के पास एनएच 31पर सघन चेकिंग चलाया जा रहा था। देर रात्रि लगभग 1:30 बजे बलिया से बैरिया की तरफ जा रही इनोवा कार यूपी 65AR - 3161 व हुंडई एसेंट डब्ल्यूबी 20AG - 0331 आती हुई दिखाई दी। पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को रोका गया तथा चेकिंग के दौरान वाहनों में बनाया गया डिग्गी के अंदर तहखाना के अंदर 16 पेटी 8 pm फ्रूटी 138.24 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। दोनों गाड़ी में चार अभियुक्त पकड़े गए। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम रंजीत कुमार यादव पुत्र विजय राय ग्राम गोडिया टोला थाना छपरा जिला सारण, राजू कुशवाहा पुत्र रीतलाल सिंह निवासी ग्राम जडुआ पोखरा हाजीपुर जिला वैशाली, विकास कुमार साहू पुत्र अर्जुन साहू निवासी पोस्टल पार्क रोड नंबर 1 कंकड़बाग पटना, राजीव कुमार यादव पुत्र हीरालाल ग्राम चकरी थाना बिहिया जिला भोजपुर, सभी अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं। मौके पर दुबहड़ थानाध्यक्ष आरके सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव, वेद प्रकाश दुबे, एसआई परमानंद त्रिपाठी, अखिलेश शर्मा, विमलेश पटेल, सुरेंदर, राजन रजक,आलोक सिंह, रोहित यादव, राकेश यादव, विजय राय, कृष्ण कुमार सिंह, अनिल पटेल, आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments