Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्वांचल ग्रामीण बैंक का आईएफएससी कोड बदलने से हजारों बैक उपभोक्ता का रूपया फंसा


 

रेवती (बलिया ):पूर्वांचल ग्रामीण बैंक का नाम यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक होने के साथ आईएफएससी कोड चेंज होने के कारण विभिन्न लाभार्थियो को मिलने वाली रकम फंस गयी है।

इस समस्या के चपेट में  आशाबहू, आँगनबाड़ी, जाब कार्डधारको, किसान सम्मान योजना के लाभार्थियो के अलावे ग्राम पंचायतो के सम्बंधित खाता भी प्रभावित हो गया है। सम्बन्धित लोगो का कहना है कि बगैर सूचना के बैंक ने नाम और कोड दोनो बदल दिया गया। जिसका खामियाजा बैंक उपभोक्ताओ को भुगतना पड़ रहा है। त्योहारों के चलते ज़रूरत का पैसा निकलने के लिए उपभोक्ता बैंक का चक्कर लगाने के लिए विवश है । सम्बन्धित लोगो ने इसका समाधान करने की मांग बैंक के वरिष्ठ अधिकारियो से की है।

उधर स्थानीय बैंक अधिकारियो का कहना है कि सम्बन्धित लोगो को पुराने आईएफएससी कोड की जगह बैंक का नया नाम और नया आईएफएससी कोड लाभार्थियो को संशोधन कराना आवश्यक है ।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments