Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां चीफ फार्मासिस्ट के सेवानिवृत्त होने पर हुई विदाई


 

बलिया (दुबहड़) । क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर पर वर्षों से कार्यरत चीफ फार्मासिस्ट जय प्रकाश पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार के दिन विदाई समारोह का आयोजन कर अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने उनके उज्जवल भविष्य के कामना के साथ विदाई दी।  इस मौके पर अधीक्षक डॉ शैलेश कुमार सिंह ने चीफ फार्मासिस्ट  जयप्रकाश पांडेय के कर्तव्य निष्ठा एवं उनके लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन किया । हम सभी कर्मचारियों और चिकित्सकों के लिए इनका कार्यकाल हमेशा प्रेरणादाई रहेगा । इस मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर आसिफ अली डॉ वेद रत्न पांडे शशि सिंह चंद्र प्रकाश पटेल नरेंद्र सिंह शेषनाथ यादव रविंदर यादव सतेंद्र साह रविकांत मुकुंद ठाकुर सुधांशु शेखर उग्रसेन सिंह पुष्पा सिंह इंदू सिंह निधि मिश्रा मृत्युंजय सिंह विकास कुमार आदि रहे ।


रिपोर्ट ,-त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments