Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोलकाता और वाराणसी में उपचार के बाद भी नहीं छोड़ रहा था बुखार, फकियां, गोली और तेल से मिला आराम

  


बलिया:  अब इसे आप क्या कहेंगे, उल्टी, बुखार, हाथ पैर में दर्द और भूख नहीं लगने की बीमारी का उपचार कराने के लिए लखन केशरी ने अपनी पत्नी का ओबरा, सोनभद्र, वाराणसी और कोलकाता के डॉक्टरों के हाथों काफी उपचार कराया, लेकिन निराशा हाथ लगी. अंत में निराश होकर वह पत्नी को लेकर पकड़ी धाम में स्थित काली मंदिर पहुंचा और मां के दरबार में मत्था टेका तथा मंदिर के पुजारी रामबदन भगत को आपबीती सुनाई. 




इसके बाद पुजारी ने उसे मां का प्रसाद और फकियां, गोली तथा तेल का सेवन करने की सलाह दी. लखन केसरी का कहना है कि उसके बाद आश्चर्यजनक परिणाम सामने आया और बुखार के साथ-साथ उल्टी और हाथ पैर के दर्द की बीमारी भी जाती रही. इतना ही नहीं अब उसकी पत्नी को भूख भी अच्छी खासी लगती है. सुनिए वीडियो में लखन केशरी और उसकी पत्नी की जुबानी पूरी कहानी... ! 


डेस्क

No comments