Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोविड जाँच एवं टीकाकरण


 

बलिया।माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री विक़ार अहमद अंसारी के निर्देशानुसार आज दिनांक 13 जनवरी को जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण, बलिया के तत्वाधान में कोविड़ जॉच एवं टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन दीवानी न्यायालय, परिसर में स्थित ए0डी0आर0 भवन बलिया में किया गया, जिसका शुभ आरम्भ श्री विक़ार अहमद अंसारी माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) सर्वेश कुमार मिश्र एवं डा0 नीरज पाण्डेय मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया की देख-रेख में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कोविड़-19 से बचाव हेतु टीकाकरण की प्रथम एवं द्वितीय डोज न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों को लगायी गयी तथा मौके पर ही 88 लोगों का  कारोना जॉच के लिए सैम्पल लिया गया। इस दौरान श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश, श्री महेश चन्द्र वर्मा अपर जनपद न्यायाधीश, श्री ओमकार शुक्ला अपर जनपद न्यायाधीश, श्री नितिन कुमार ठाकुर अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।, अरूण कुमार-तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।।, श्री सुरेन्द्र प्रसाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सर्वेश कुमार मिश्र, प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), श्री अविनाश कुमार मिश्रा सिविल जज जू0डि0 पूर्वी, श्री अरूण कुमार गुप्ता सिविल जज जू0डि0 पश्चिमी, श्री राजीव रंजन मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, श्री सुमीत गुप्ता अपर सिविल जज (जू0डि0), श्री धम्म कुमार सिद्धार्थ  अपर सिविल जज (जू0डि0), श्री प्रवीन कुमार प्रियदर्शी  अपर सिविल जज (जू0डि0), श्री धर्मेन्द्र कुमार भारती सिविल जज (जू0डि0)/एफ.टी.सी.,सुश्री शशी किरन सिविल जज (जू0डि0)/एफ.टी.सी., क्रिमिनल एड रिवेन्यू बार के अध्यक्ष श्री निर्भय नारायण सिंह, सिविल बार महामंत्री श्री सतेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ0 एस0के0 तिवारी ए0सी0एम0ओ0, डा0 निहाल अहमद, डा0 प्रशान्त सिंह, डा0 सुधीर श्रीवास्तव, डॉ0 देवानन्द, मीडिकल टीम , तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण व वादकारिगण उपस्थित रहें।


रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments