Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को


 


बलिया।माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, श्री विक़ार अहमद अंसारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 12 मार्च को दीवानी न्यायालय कचहरी परिसर बलिया में आयोजन किया गया जायेगा।

सभी जनसामान्य को यह सूचित किया जाता है कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में  भूमि सम्बन्धित वादों, बैंक वसूली वादों, किरायेदारी वादों, धारा 138 एन0आई0एक्ट, उपभोक्ता फोरम वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, नगर पालिका/नगर निगम टैक्स वसूली मामलों, पंजीयन/स्टैम्प मामलों, मोबाईल फोन एवं टेलीफोन मामलों, मेड़बंदी एंव दाखिल खारिज मामलों, श्रम विवादों, आयकर बैंक वित्तीय संस्थानों से संबंधित मामलों, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मोटरयान अधिनियम के अधीन पुलिस तथा आर0टी0ओ0 द्वारा किये गये चालान, मनोरंजन कर, बाट तथा माप (प्रचालन), चलचित्र व अन्य प्रकार के छोटे-छोटे वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार निस्तारण लोक अदालत के दिन करा सकते है तथा बैंक से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण भी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 12 मार्च के दिन करा सकते है। 

आप सभी जनसामान्य को यह भी अवगत कराया जाता है कि आप अपने या अपने किसी परिचित के उपरोक्त विवादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराना चाहते है, तो अपना प्रार्थना पत्र कार्यालय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय परिसर बलिया में प्रस्तुत कर सकते है। आप सभी जनसामान्य से आग्रह है कि इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें। यह जानकारी प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) सर्वेश कुमार मिश्र ने दी।


रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments