Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को अलग अलग प्रेषित पत्र में "स्टेशन नहीं तो ओट नहीं " प्रस्ताव को व्यापार मंडल ने लिया वापस


  

रेवती (बलिया ): अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व केसरवानी वैश्य समाज रेवती द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को अलग अलग संबोधित ज्ञापन सोमवार को स्टेशन मास्टर रेवती  अनिल मिश्र को दिया गया । 

प्रेषित ज्ञापन में पूर्व प्रस्तावित, " स्टेशन नहीं तो वोट नहीं " बहिष्कार प्रस्ताव को जनहित में वापस लेने का निर्णय लिया गया । साथ ही निवेदन किया गया नगर क्षेत्र की जनता की भावनाओं को देखते हुए हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बरकरार रखने संबंधी अधिसूचना जारी की जाय , स्टेशन पर ठप यात्री सुविधा विस्तार कार्य को पुनः आरंभ किया जाय तथा रेवती स्टेशन को ई श्रेणी से सी श्रेंणी का दर्जा प्रदान कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय । ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के कार्यकारी अध्यक्ष  शान्तिल गुप्ता, केसरवानी वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष सुनील केशरी, पप्पू केशरी, शंकर जी केशरी, अजय केशरी , भोली पांडेय, संतोष,राहुल गुप्ता,  लाली आदि नगर क्षेत्रवासी शामिल रहे ।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments