Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खलिहान में 250 बोझ सरसों फूका, मुकदमा दर्ज


 

हल्दी।थाना क्षेत्र के  बबुआपुर (कठही) गांव निवासी एक किसान के डेरे पर रखा सरसों के बोझ में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई,जिसमें250 बोझ सरसों के साथ ही झोपड़ी व उसमें रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया।ग्रामीणों व दमकल की टीम द्वारा आग पर काबू पाया।पीडित किसान की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

  बबुआपुर (कठही) निवासी किसान गिरीश चन्द्र उपाध्याय के खेत में बने डेरे पर 250 बोझ सरसों  मढ़ाई के लिए रखा गया था।किसान ने  गाँव के की राहुल पासवान पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।आग देख ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नही पा सके।सूचना पर पहुंची दमकल की टीम के मदद से आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक आग ने सरसो के बोझ के साथ एक झोपड़ी तथा उसमें रखा सामान को अपने आगोश में ले लिया।पीड़ित गिरिश उपाध्याय के पुत्र शैलेश कुमार उपाध्याय की नामजद तहरीर पर पुलिस ने  धारा 435 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी राहुल पासवान को न्यायालय भेज दिया।वहीं ये मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments